बुधवार, 7 जून 2023

मोनिला का वर्ल्ड टूर


 

कहानी

पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर

मोनिला का वर्ल्ड टूर

दुबई की पॅाश कॅालोनी में चमचमाती गोल्ड कलर की स्मॅार्ट बिल्डिंग में सुबह 11 बजे दौड़ते हुए फिलिप्स और कैरी प्रवेश करते है। वो लिफ्ट से बिल्डिंग की सातवी मंजिल पर पहुंचते है।

          वहां वे इंटरनेशनल बैंक के अन्दर जाते है तथा कैबिन में शानदार कुर्सी पर बैठी पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला से मुखातिब होकर बोलते है।

          मैडम आज शाम को हमको पेरिस के लिए निकलना है, हमारे पास समय थोड़ा कम है। आपके बैंक से हमारे पास फोन आया था। हम अपने जरूरी कागजात ले आये है। आप देख लीजिए।

          इंटरनेशनल बैंक की खूबसूरत पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला फिलिप्स और कैरी को बैठने के लिए कहती है। वो उनके कागजात को स्केन कर कम्प्यूटर पर मेल डालती है तथा उनको कॅाफी पिलाते हुए उनसे बातचीत करती है। पूछती है। आप पेरिस कैसे जा रहे है।

          फिलिप्स की पत्नी कैरी कहती है मैडम हमारी दुनिया के विभिन्न देशों में स्टील की मल्टीनेशनल कम्पनी चल रही है। हम कामकाज के सिलसिले में तो एक देश से दूसरे देश जाते रहते है।

          लेकिन इस बार हम अपनी छुट्टियों में वर्ल्ड टूर पर जा रहे है, इसीलिए हम आज शाम पेरिस जा रहे है।

          कैरी के मुंह से वर्ल्ड टूर का नाम सुन इंटरनेशनल बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला के मन में अनायास ही कई प्रश्न उठते है। वो कैरी से पूछती है आप वर्ल्ड टूर में कहा कहा जायेगे।

          इस प्रश्न का फिलिप्स जबाब देते हुए कहते है मैडम जिंदगी में खूब काम करने के बाद आराम भी जरूरी होता है। हम इस बार यूरोप,एशिया, अफ्रिका और अमेरिका के अनेक देशों में जायेगे।

          फिलिप्स बोलते हुए कहते है वर्ल्ड टूर का अपना मजा होता है, इससे विभिन्न देशों के लोग और विभिन्न कल्चर देखने को मिलते है। हम हमेशा धूमने के शौकीन रहे है। इस बार का हमारा वर्ल्ड टूर रोमांचक और आकर्षक होगा। इसमें खूब फन होगा और लर्न भी हम इसमे करेगे।

          फिलिप्स लगातार बोलते जा रहे थे तो कैरी ने बीच में टोकते हुए कहा मैडम मेरे पति जिंदादिल इंसान है। इसीलिए हम आपस में खुश है।

          बातचीत के दौरान बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला के कम्प्यूटर पर एक मेल आता है। मोनिला मेल देखकर फिलिप्स और कैरी को कहती है आपके कागजात सही है। अब जल्द आपको दुबई में आपकी स्टील कम्पनी खोलने के लिए हमारे बैंक से लॅान मिल जायेगा।

          इसके बाद फिलिप्स और कैरी इंटरनेशनल बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला को धन्यवाद देते है। मोनिला भी फिलिप्स और कैरी को वर्ल्ड टूर के लिए शुभकामनाएं देती है।

          कुछ समय बाद बैंक में लंच हो जाता है। बैंक के समस्त स्टॅाफ डाइनिंग हॅाल में लंच करते है। मोनिला लंच के दौरान फिलिप्स और कैरी के वर्ल्ड टूर की बात सोच खुश होती है और अपने अपने पति नीरज के साथ वर्ल्ड टूर जाने की प्लानिंग करने लगती है।

          लंच के बाद मोनिला अपने कैबिन में आती है। कुछ समय बाद मीटिंग के लिए अन्य अधिकारी भी मोनिला के कैबिन में जाते है। लेकिन मोनिला के मन में वर्ल्ड टूर की बात अभी भी चल रही होती है।

          इसी बीच मोनिला अपनी टेबिल पर पड़े ग्लोब को बार-बार धूमाने लगती है। एक नहीं कई बार मोनिला ग्लोब को धूमाती है तो उसकी एक साथी फैजल बोल उठती है मोनिला क्या हुआ। तुम बार-बार इस ग्लोब को क्यों धूमा रही हो।

          मोनिला फैजल की आवाज सुन हड़बड़ा जाती है फिर धीरे से बोलती है। कुछ नहीं मैं तो वैसे ही ग्लोब धूमा रही थी। फिर मोनिला नॅार्मल होकर स्टॅाफ से मीटिंग शुरू करती है।

          बैंक के कामकाज और बैंकिंग रणनीति को लेकर मीटिंग कुछ समय चलती है। फिर कॅाफी नाश्ते के साथ मीटिंग खत्म हो जाती है।

          शाम को बैंक की ड्यूटी पूरी कर मोनिला लक्जरी कार से घर पहुंचती है। कुछ समय बाद मोनिला का पति नीरज अपनी शानदार कार से घर पहुंच जाता है। घर पर मोनिला को एक कुर्सी पर शांत बैठे देखकर नीरज पूछता है। मोनिला आज क्या हुआ, तुम शांत कैसे बैठी हो।

          मोनिला नीरज को सुबह बैंक में आए फिलिप्स और कैरी की सारी बात बताते हुए उनके वर्ल्ड टूर के बारे में बताती है तथा नीरज से कहती है अब हम भी वर्ल्ड टूर पर चलेगें।

          मोनिला के मुंह से वर्ल्ड टूर की बात सुन नीरज कहता है यह तो बहुत बढ़िया आइडिया है। मैं भी बहुत समय से वर्ल्ड टूर पर जाने की सोच रहा था, अब तुमने कह दिया है तो अपन भी आने वाले समय में वर्ल्ड टूर पर चलेगे। नीरज कहता है कि अपन वर्ल्ड टूर पर कुछ खास काम कर चलेगे। अपन अगले साल क्रिसमस पर वर्ल्ड टूर पर निकलेगे।

          नीरज की बात सुनकर मोनिला प्रसन्न हो जाति है वो कहती है आज से ही हम वर्ल्ड टूर की प्लानिंग करेगे।

          उस दिन वो बाहर खाना खाते है। देर रात तक होटल में डांस करते है और मस्ती भरे अंदाज में रात को अपने घर आते है।

          अगले दिन नीरज अपने ऑफिस के काम से जल्दी चला जाता है। नीरज के जाने के कुछ समय बाद मोनिला भी बैंक जाती है।

मोनिला का पति नीरज स्मॅार्ट, टैलेन्टेड और खूबसूरत पर्सनैलिटी वाला है। हर क्षेत्र में एक्सपर्ट और बड़ा विजन रखने वाला नीरज दुबई में एक बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनी में बड़ा अधिकारी है। नीरज की सैलरी बहुत अच्छी है तथा कम्पनी की तरफ से अनेक सुविधाएं भी उसे मिलती है।

           नीरज आनंद के साथ जीवन जीना पसंद करता है। वो मोनिला को हमेशा खुश और पसंद रखता है। मोनिला भी नीरज की इच्छा का पूरा ध्यान रखती है। दुबई का मोनिला-नीरज का जोड़ा नेक और जिंदादिल है।

          इधर मोनिला नीरज के साथ दुबई में खुश रहते हुए वर्ल्ड टूर के लिए प्लानिंग तेज कर देती है। वह इंटरनेट अन्य स्रोत से विदेश की विभिन्न जानकारी एकत्रित करने लगती है।

          कुछ समय बाद नीरज अपने ऑफिस में कम्प्यूटर पर एक मेल देखता है। उसमें दुबई कार रेसिंग का विज्ञापन उसे नजर आता है। नीरज मेल को अपनी पत्नी मोनिला को फॅारवर्ड करता है। उधर बैंक में कम्प्यूटर पर काम कर रही मोनिला को जब नीरज का मेल दिखता है तो वो उसे खोलती है और दुबई कार रेसिंग का विज्ञापन देखती है।

          इसके बाद मोनिला अपने खूबसरूत स्मॅार्ट फोन से नीरज को फोन करती है। इस कार रेसिंग में जरूर भाग लो। मोनिला की हां होने के बाद नीरज कार रेसिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा देता है।

          शाम को जब नीरज घर आता है तो मोनिला उससे कहती है। आपकी कार रेसिंग का शौक अब पूरा होगा। नीरज को बचपन से ही कार रेसिंग का शौक रहा है,विभिन्न लग्जरी कारों को चलाना नीरज को अच्छा लगता है।

          इधर कुछ दिनों तक नीरज कार रेसिंग के लिए अभ्यास करता है। मोनिला नीरज को कार रेसिंग में सफल होने के लिए मोटिवेट करती है।

          उधर मोनिला अपने बैंक के काम में ज्यादा व्यस्त हो जाती है। एक दिन कम्प्यूटर पर काम करते हुए मोनिला को बैंक की एक मेल नजर आती है, जिसमें बेहतर काम करने वाले पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर को परिवार सहित वर्ल्ड टूर पर जाने का ऑफर दिया जाता है।

          बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला इस मेल का प्रिन्ट निकालती है तथा उसे बार-बार पढ़ती है।

          इस ऑफर को पढ़कर मोनिला मन-ही-मन ठान लेती है कि वह इंटरनेशनल बैंक की बेहतरीन पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर बनेगी तथा बैंक के वर्ल्ड टूर के ऑफर को जीतेगी।

इधर नीरज कार रेसिंग के लिए अपने आप को तैयार कर रहे  होते है उधर मोनिला बैंक में ज्यादा से ज्यादा काम कर वर्ल्ड टूर के ऑफर को जीतने के लिए प्रयास शुरू कर देती है।

          कुछ समय बाद दुबई कार रेसिंग शुरू होती है। इसमें नीरज बढ़चढ कर भाग लेते है। नीरज के उत्साहवर्द्वन के लिए मोनिला अपने तमाम मित्रों के साथ रेसिंग स्थल पर मौजूद होती है।

          हल्ले गुल्ले शोर शराबे के साथ कार रेसिंग शुरू होती है। इसमें बेहतरीन कार ड्राइव करते हुए अच्छे स्टंट दिखाते हुए कार रेसिंग में सबसे आगे रहकर नीरज कार रेसिंग जीत लेते है।

          नीरज के कार रेस जीतने पर मोनिला उछल पड़ती है। नीरज को बहुत बड़ी राशि ईनाम के रूप में मिलती है।

          पत्रकारों से बात करते हुए नीरज कहते है मुझे बचपन से कार रेसिंग का शौक रहा है। यह कार रेस मैने अपनी पत्नी मोनिला के मोटिवेशन से जीती है।

       नीरज कार रेस जीत कर खुश और गदगद नजर आते है। कई दिनों तक सेलिब्रेशन पार्टी और जश्न का दौर चलता है।

इधर मोनिला बैंक के वर्ल्ड टूर ऑफर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ज्यादा भाग-दौड़ करती है। मोनिला कारगर रणनीति और स्मॅार्ट प्लानिंग के साथ काम करते हुए अपने लक्ष्य को बहुत शानदार तरीके से पूरा करती है।

        निश्चित समय बाद बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला अपनी बैंक की परफॅारमेन्स को एक फॅारमेट में भर कर बैंक के हैड ऑफिस मेल कर देती है।

       कुछ दिन बाद घर पर नीरज के साथ टी.वी देखते हुए मोनिला की नजर एक खबर पर पड़ती है। जिसमें लिखा होता है कि इंटरनेशनल बैंक के वर्ल्ड टूर ऑफर की विजेता बनी बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला।

          वह इस खबर को नीरज को बताती है तथा दोनों खबर को देखकर उछल पड़ते है।

          फिर इंटरनेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन आने लगते है, वे मोनिला को वर्ल्ड टूर ऑफर जीतने के लिए बधाई देते है।

          अब इंटरनेशनल बैंक और बैंक के बाहर सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो जाता है। हर शक्स बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला की मेहनत और प्लानिंग की तारीफ करता है।

कुछ समय बाद इंटरनेशनल बैंक की पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर मोनिला और उसके पति नीरज के वर्ल्ड टूर पर जाने की तैयारियं। शुरू हो जाती है।

          फिर क्रिसमस 25 दिसम्बर को मोनिला और नीरज वर्ल्ड टूर के लिए निकल पड़ते है।

          वर्ल्ड टूर के लिए सबसे पहले दुबई एयरपोर्ट से न्यूयॅार्क के लिए हवाईजहाज में बैठते हुए मोनिला नीरज से कहती है आज मेरा एक और सपना पूरा होने जा रहा है।

          नीरज कहता है मोनिला तुम अच्छी हो इसीलिए ईश्वर तुम्हारे सभी सपने पूरे करने के लिए आशीर्वाद दे रहा है।

          इसी बीच हवाईजहाज में उडने का अनाउंस मेन्ट होता है। मोनिला के मन में मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लीशतानी सर पर लाल टोपू रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी गूंजने लगता है।

वीरेश दत्त माथुर

119 / 126, अग्रवाल फॅार्म मानसरोवर, जयपुर